Top-15 Questions (Part-20)
Haryana Current GK 2019-20 In Hindi
1.
मानव संसाधन एवं विकास मंत्रालय द्वारा
जारी एनआईआरएफ की रिपोर्ट में किस विश्वविद्यालय ने हरियाणा में अच्छा
प्रदर्शन किया है?
(A).
हरियाणा एग्रीकल्चर
यूनिवर्सिटी
(B).
महर्षि दयानंद
यूनिवर्सिटी
(C).
लुवास यूनिवर्सिटी
(D).
कुरुक्षेत्रा
यूनिवर्सिटी
उत्तर: हरियाणा
एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी
2.
हरियाणा के किस जिले का नाम 55 हजार
से अधिक महिलाओ के मैराथन में भाग लेने पर वर्ल्ड रिकॉर्ड ऑफ बुक में दर्ज किया
गया है?
(A).
करनाल
(B).
सिरसा
(C).
पलवल
(D).
पानीपत
उत्तर: पानीपत
3.
देश के शीर्ष 10 मेडिकल
कालेजों में लिस्ट में रोहतक पीजीआइ को कौन सा स्थान मिला है?
(A).
10वां
(B).
28वां
(C).
48वां
(D).
60वां
उत्तर: 60वां
4.
किस खिलाडी ने हरियाणा कुमारी का खिताब जीता है?
(A).
मंजू
(B).
कविता
(C).
साक्षी मलिक
(D).
अनु बाला
उत्तर: मंजू
5.
राज्यस्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता में हरियाणा केसरी का खिताब किसने जीता?
(A).
मंजीत गिल
(B).
विशाल
(C).
रोहित कुमार
(D).
मनोज
उत्तर: विशाल
6.
हरियाणा सरकार ने राज्य में किस वर्ष तक बागवानी क्षेत्र को दोगुणा करने का लक्ष्य रखा है?
(A).
2022
(B).
2025
(C).
2030
(D).
2034
उत्तर: 2030
7.
हिसार एयरपोर्ट को इंटरनेशनल मानक के अनुसार तैयार करने के लिए कितने फीट लंबा रनवे बनाया जा रहा है?
(A).
2000 फीट
(B).
4000 फीट
(C).
6000 फीट
(D).
9000 फीट
उत्तर: 9000 फीट
8.
किस योजना के अंतर्गत हरियाणा प्रदेश के लाभपात्र श्रमिकों द्वारा प्रतिमाह दी जाने वाली उनके हिस्से की धनराशि अब हरियाणा सरकार वहन करेगी?
(A).
प्रधानमंत्री श्रमजीवी मानधन योजना
(B).
हरियाणा असंगठित कर्मकार सामाजिक सुरक्षा बोर्ड
(C).
श्रमिक पंजीकरण अभियान
(D).
श्रमिक स्वरोजगार योजना
उत्तर: प्रधानमंत्री श्रमजीवी मानधन योजना
9.
प्लास्टिक को सड़कें बनाने में प्रयोग करने के लिए हरियाणा के कितने जिलों में ग्रामीण क्षेत्रों को इसके लिए पहले चरण में चुना गया है?
(A).
दो
(B).
तीन
(C).
चार
(D).
सात
उत्तर: तीन
10. देश की पहली पद्मश्री और द्रोणाचार्य अवार्ड से सम्मानित महिला कौन है?
(A).
विपुल मित्तल
(B).
अशोक मलिक
(C).
डा. सुनील डबास
(D).
रेखा सैनी
उत्तर: डा. सुनील डबास
11. हरियाणा सरकार ने तीसरी बेटी पैदा होने पर उसके नाम पर कितने रुपयों का बीमा करने की योजना शुरू की है?
(A).
11000
(B).
21000
(C).
31000
(D).
41000
उत्तर: 21000
12. भारतीय स्टेट बैंक ने हरियाणा में पहली प्रीमियम बैंकिंग ई-लॉबी सर्विस की शुरूआत किस जिले में की है?
(A).
रेवाड़ी
(B).
गुरुग्राम
(C).
कैथल
(D).
सिरसा
उत्तर: रेवाड़ी
13. हरियाणा के राज्य कवि और देश के प्रख्यात रूबाई सम्राट जिनका हाल ही में निधन हो गया है?
(A).
अजमेर सिंह
(B).
पंडित जगन्नाथ
(C).
हंसराज दास
(D).
उदयभानु हंस
उत्तर: उदयभानु हंस
14. एशियन रेसलिंग चैम्पियनशिप 2019 में विनेश फोगाट ने कौन सा पदक जीता?
(A).
स्वर्ण पदक
(B).
रजत पदक
(C).
कांस्य पदक
(D).
इनमे से कोई
नहीं
उत्तर: कांस्य पदक
15. हरियाणा निर्वाचन आयोग किस तारीख को जन्मे मतदाताओं को वोट डालने पर ब्रांड एम्बेसडर बनाने का फैसला लिया है?
(A).
1 मई
(B).
5 मई
(C).
10 मई
(D).
12 मई
उत्तर: 12 मई