Top-15 Questions (Part-21)
Haryana Current GK 2019-20 In Hindi
1.
हांसी स्थित बड़सी गेट का निर्माण कब किया गया था?
(A).
1204-1205 ई.
(B).
1304-1305 ई.
(C).
1404-1405 ई.
(D).
1504-1505 ई.
उत्तर: 1304-1305
ई.
2.
किस हरियाणवी खिलाडी को ईएसपीएन
इंडिया अवार्ड्स 2018 में पुरुष वर्ग में
स्पोर्ट्सपर्सन ऑफ द ईयर घोषित किया गया है?
(A).
सुशिल कुमार
(B).
बजरंग पूनिया
(C).
नीरज चोपड़ा
(D).
मोनू गोयत
उत्तर: नीरज चोपड़ा
3.
हरियाणा शिक्षा नियमावली का नियम-134ए
कब बना था?
(A).
2003
(B).
2008
(C).
2013
(D).
2017
उत्तर: 2003
4.
41वीं
हरियाणा स्टेट जूनियर हैंडबॉल चैंपियनशिप में पुरुष वर्ग का खिताब किस टीम ने जीता?
(A).
सोनीपत
(B).
हिसार
(C).
जींद
(D).
पानीपत
उत्तर: हिसार
5.
फोर्ब्स के एशिया के 30
युवा उद्यमियों की सूची में किस हरियाणवी को स्थान मिला है?
(A).
विकास गेरा
(B).
अमरपाल सिंह
(C).
चिन्मय जिदल
(D).
राकेश जिंदल
उत्तर: चिन्मय जिदल
6.
हरियाणा स्टीलर्स के नए कोच कौन
बने है?
(A).
अनूप कुमार
(B).
महाबीर सिंह
(C).
राकेश कुमार
(D).
राजबीर मलिक
उत्तर: राकेश कुमार
7.
प्रसिद्ध मां भीमेश्वरी मंदिर
हरियाणा में कहां स्थित है?
(A).
लाडवा
(B).
सफीदों
(C).
गुरुग्राम
(D).
बेरी
उत्तर: बेरी
8.
चौधरी देवीलाल पुण्य दिवस कब
मनाया जाता है?
(A).
1 अप्रैल
(B).
6 अप्रैल
(C).
10 अप्रैल
(D).
16 अप्रैल
उत्तर: 6 अप्रैल
9.
किस देश की नेशनल अमेरिकन
यूनिवर्सिटी ने पंडित रामराज कौशिक को डाक्ट्रेट की मानद उपाधि प्रदान की है?
(A).
अमेरिका
(B).
कनाडा
(C).
वियतनाम
(D).
माली
उत्तर: अमेरिका
10. किस
हरियाणवी ने मिस टिन एशिया कांटिनेंट का ताज जीता है?
(A).
शवेता सतीजा
(B).
पिंकी कुमारी
(C).
प्रीति यादव
(D).
दिनेश कुमारी
उत्तर: प्रीति यादव
11. इंग्लैंड
में सोनीपत की किस महिला उधमी को सम्मानित किया गया?
(A).
लाजो देवी
(B).
परवीन रानी
(C).
आरती मलिक
(D).
कांता देवी
उत्तर: परवीन रानी
12. फरीदाबाद
के विकास ने थाईलैंड में संपन्न हुई तीरंदाजी एशिया कप प्रतियोगिता में कौन सा पदक
जीता?
(A).
स्वर्ण पदक
(B).
रजत पदक
(C).
कांस्य पदक
(D).
इनमे से कोई नहीं
उत्तर: स्वर्ण पदक
13. हरियाणा
के किस जिले के होटल संचालक लोकसभा चुनाव में मतदान का प्रमाण दिखाने वालों को 25 प्रतिशत
की छूट देंगे?
(A).
पानीपत
(B).
नूह
(C).
महेंद्रगढ़
(D).
करनाल
उत्तर: करनाल
14. रिफाइंड
चीनी का उत्पादन करने वाली हरियाणा व उत्तर भारत की सहकारी क्षेत्र की पहली चीनी
मिल कौन सी बनी है?
(A).
हरियाणा सहकारी चीनी
मिल लिमिटेड गन्नौर
(B).
हरियाणा सहकारी चीनी
मिल लिमिटेड रादौर
(C).
हरियाणा सहकारी चीनी
मिल लिमिटेड भाली आनन्दपुर
(D).
हरियाणा सहकारी चीनी
मिल लिमिटेड मारकंडा
उत्तर: हरियाणा
सहकारी चीनी मिल लिमिटेड भाली आनन्दपुर
15. हरियाणा
की पहली महिला सांसद कौन बनी थी?
(A).
कैलाशो देवी
(B).
चंद्रावती
(C).
सुधा यादव
(D).
कुमारी शैलजा
उत्तर: चंद्रावती