Top-15 Questions (Part-19)
Haryana Current GK 2019-20 In Hindi
1.
हरियाणवी पहलवान बजरंग पूनिया कितने किग्रा फ्रीस्टाइल कैटेगरी की वर्ल्ड रैंकिंग में नंबर 1 पर है?
(A).
60 किग्रा
(B).
65 किग्रा
(C).
70 किग्रा
(D).
75 किग्रा
उत्तर: 65 किग्रा
2.
आयुर्वेद को बढ़ावा देने के लिए कुरुक्षेत्र पैनोरमा एवं विज्ञान केंद्र में किस गार्डन को बनाया जा रहा है?
(A).
आयुष गार्डन
(B).
यजुर्वेद गार्डन
(C).
हर्बल गार्डन
(D).
साइंस गार्डन
उत्तर: हर्बल गार्डन
3.
प्रसिद्ध पाथरी माता मंदिर हरियाणा के किस जिले में स्थित है?
(A).
पानीपत
(B).
करनाल
(C).
हिसार
(D).
सिरसा
उत्तर: पानीपत
4.
हरियाणा के किस खिलाडी का चयन क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 के लिए हुआ है?
(A).
दीपक तेवतिया
(B).
अमित सोनी
(C).
दीपक चाहर
(D).
युजवेंद्र चहल
उत्तर: युजवेंद्र चहल
5.
हरियाणा में पहली बार प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में किनके लिए सखी मतदान केंद्र बनाए जा रहे है?
(A).
दिव्यांगो के लिए
(B).
वृद्धों के लिए
(C).
महिलाओं के लिए
(D).
इन सभी के
लिए
उत्तर: महिलाओं के लिए
6.
किस हरियाणवी
ने
थाईलैंड में लोक नृत्य में प्रथम स्थान हासिल किया?
(A).
अनीता कुंडू
(B).
सुरभि काठपाल
(C).
टीना मखीजा
(D).
पूनम कुमारी
उत्तर: सुरभि काठपाल
7.
हरियाणा के किस एयरपोर्ट को अप्रैल 2019 में स्थाई लाइसेंस मिला है?
(A).
हिसार एयरपोर्ट
(B).
अम्बाला एयरपोर्ट
(C).
करनाल एयरपोर्ट
(D).
मोरनी एयरपोर्ट
उत्तर: हिसार एयरपोर्ट
8.
हरियाणा के किस जिले में यमुना बाढ़ के कथित कटाव की जांच के लिए एनजीटी ने एक नया निकाय बनाया है?
(A).
यमुनानगर
(B).
सोनीपत
(C).
करनाल
(D).
पानीपत
उत्तर: सोनीपत
9.
भिवानी के किस जवान को राष्ट्रपति की और से बहादुरी पुरस्कार से सम्मानित किया गया है?
(A).
पंकज सैनी
(B).
राकेश कालरा
(C).
दीपक सैनी
(D).
विजय ठाकुर
उत्तर: दीपक सैनी
10. भारत
की पैरा एथलीट दीपा मलिक को किस देश की सरकार ने सर एडमंड हिलेरी फेलोशिप के लिए
चुना है?
(A).
ऑस्ट्रेलिया
(B).
अमेरिका
(C).
न्यूजीलैंड
(D).
कनाडा
उत्तर: न्यूजीलैंड
11. हरियाणा
की 23वीं
मान्यता प्राप्त प्राइवेट यूनिवर्सिटी कौन सी बनी है?
(A).
देवस्थान ग्लोबल
यूनिवर्सिटी
(B).
आकाशदीप यूनिवर्सिटी
(C).
ओम स्टर्लिंग ग्लोबल
यूनिवर्सिटी
(D).
स्वामी विवेकानंद
यूनिवर्सिटी
उत्तर: ओम स्टर्लिंग
ग्लोबल यूनिवर्सिटी
12. विश्व
स्वास्थ्य संगठन की 15 प्रदूषित
शहरों की सूची में दूसरे स्थान पर है?
(A).
फरीदाबाद
(B).
करनाल
(C).
पलवल
(D).
जींद
उत्तर: फरीदाबाद
13. देश
का पहला वोटर पार्क हरियाणा के किस जिले में बनाया गया है?
(A).
पानीपत
(B).
गुरुग्राम
(C).
सिरसा
(D).
करनाल
उत्तर: गुरुग्राम
14. चौधरी
चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय
और महाराणा प्रताप बागवानी विश्वविद्यालय में पौधों के लिए कौन
सी लैब स्थापित की जा रही है?
(A).
एआई रोबो लैब
(B).
नेक्स जन लैब
(C).
टिश्यू कल्चर लैब
(D).
आई क्यू लैब
उत्तर: टिश्यू कल्चर
लैब
15. न्यूजेन
मोबिलिटी समिट 2019 का आयोजन हरियाणा के किस शहर में
किया जाएगा?
(A).
गन्नौर
(B).
मानेसर
(C).
करनाल
(D).
पंचकूला
उत्तर: मानेसर