1. हरियाणा के सिरसा जिले में किस गांव में कॉमन फैसीलिटी सैंटर खोला गया है?
(A). अलीका गांव
(B). बृज भंगु गांव
(C). मलेका गांव
(D). कागदाना गांव
उत्तर: कागदाना गांव
2. कौन हरियाणवी सुखोई उड़ाने वाली स्क्वाड्रन के कमांडिंग ऑफिसर बने है?
(A). विक्रम बत्रा
(B). आशीष कुमार
(C). मनोज गेरा
(D). दीपक मंडल
उत्तर: मनोज गेरा
3. किस हरियाणवी खिलाडी को 'वर्ल्ड गेम्स एथलीट ऑफ द ईयर' चुना गया है?
(A). सविता पूनिया
(B). दीपा मलिक
(C). मनु भाकर
(D). रानी रामपाल
उत्तर: रानी रामपाल
4. हरियाणा में राज्यस्तरीय निर्भया अवार्ड से कितनी बेटियों को सम्मानित किया?
(A). 18
(B). 27
(C). 36
(D). 45
उत्तर: 45
5. हरियाणा के खिलाडी नवदीप सैनी को बीसीसीआई कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट 2020 में कौन सा ग्रेड मिला है?
(A). ए-ग्रेड
(B). बी-ग्रेड
(C). सी-ग्रेड
(D). डी-ग्रेड
उत्तर: सी-ग्रेड
6. केंद्रीय बजट 2020-21 में हरियाणा के लिए कितने रुपए देने का प्रावधान किया गया है?
(A). 4189.82 करोड़ रुपए
(B). 6884.82 करोड़ रुपए
(C). 7218.82 करोड़ रुपए
(D). 8484.82 करोड़ रुपए
उत्तर: 8484.82 करोड़ रुपए
7. कल्पना चावला स्मृति दिवस कब मनाया जाता है?
(A). 1 फरवरी
(B). 3 फरवरी
(C). 5 फरवरी
(D). 7 फरवरी
उत्तर: 1 फरवरी
8. हरियाणा पंजाबी साहित्य अकादमी का निदेशक किन्हें बनाया गया है?
(A). कृष्ण सचदेव
(B). दिलीप संघानी
(C). सुनील वशिष्ठ
(D). अतुल कक्कड़
उत्तर: सुनील वशिष्ठ
9. राज्य ऊर्जा दक्षता सूचकांक 2019 में हरियाणा किस स्थान पर रहा है?
(A). पहले
(B). दुसरे
(C). चौथे
(D). सातवें
उत्तर: पहले
10. हरियाणा के किस खिलाडी ने ऑल इंडिया जूनियर रैंकिंग बैडमिंटन टूर्नामेंट में अंडर-19 सिंगल्स का टाइटल जीता?
(A). आकाश सिंह
(B). रवि
(C). कृष्ण कुमार
(D). राजीव
उत्तर: रवि

