1. हरियाणा के किस शहर में 38वीं अखिल भारतीय पुलिस घुड़सवारी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया?
(A). सूरजकुंड
(B). पेहोवा
(C). भौंडसी
(D). पिंजोर
उत्तर: भौंडसी
2. हरियाणा की दुसरी किसान मजदूर कैंटीन का शुभारंभ किस जिले में किया गया?
(A). सिरसा
(B). पलवल
(C). कैथल
(D). पंचकूला
उत्तर: पंचकूला
3. बिजली निगम हरियाणा ने प्रदेश के किस जिले से बिजली रथ को रवाना किया?
(A). करनाल
(B). सोनीपत
(C). रेवाड़ी
(D). सिरसा
उत्तर: सोनीपत
4. आईओसी द्वारा जारी वर्ल्ड रैंकिंग में 52 किग्रा में दुनिया के नंबर-1 बॉक्सर कौन हरियाणवी बने है?
(A). शिव थापा
(B). जयभगवान
(C). वीरेन्द्र सिंह
(D). अमित पंघाल
उत्तर: अमित पंघाल
5. 34वें इंटरनेशनल सूरजकुंड क्राफ्ट मेले में किस देश को पार्टनर कंट्री बनाया गया है?
(A). किर्गिस्तान
(B). मिस्र
(C). उज्बेकिस्तान
(D). थाईलैंड
उत्तर: उज्बेकिस्तान
6. विंटर व समर दोनों सीजन में माउंट एलब्रुस को फतेह करने वाले पहले भारतीय पर्वतारोही कौन बने है?
(A). कोमल राणा
(B). शिवांगी पाठक
(C). रोहताश खिलेरी
(D). अनु कुमार
उत्तर: रोहताश खिलेरी
7. ओडीएफ के लिए बेहतरीन काम करने पर हरियाणा में किस जिले को स्वच्छता दर्पण अवार्ड मिला?
(A). पानीपत
(B). पलवल
(C). महेंद्रगढ़
(D). सिरसा
उत्तर: पानीपत
8. 'नागरिक-केंद्रित वितरण प्रदान करने में उत्कृष्टता' की श्रेणी में हरियाणा की अंत्योदय सरल परियोजना को किस अवार्ड के लिए चुना गया है?
(A). स्वर्ण पदक
(B). रजत पदक
(C). कांस्य पदक
(D). इनमे से कोई नहीं
उत्तर: स्वर्ण पदक
9. हरियाणा में 'सीएसआई एसआईजी ई-गवर्नेंस अवार्ड-2019' से किसे सम्मानित किया गया है?
(A). पुलिस कार्यालय
(B). स्वास्थ्य कार्यालय
(C). महाधिवक्ता कार्यालय
(D). शिक्षा कार्यालय
उत्तर: महाधिवक्ता कार्यालय
10. केंद्रीय बजट 2020-21 में हरियाणा के किस स्थान में म्यूजियम के निर्माण के लिए बजट घोषित किया गया है?
(A). कुनाल
(B). गढ़ी सांपला
(C). राखीगढ़ी
(D). आदिबद्री
उत्तर: राखीगढ़ी

