Top-15 Questions (Part-40)
Haryana Current GK 2019-20 In Hindi
1.
हरियाणा पुलिस को स्कॉच शिखर
सम्मेलन-2019 के दौरान किस पुरस्कार से
सम्मानित किया गया?
(A).
स्कॉच स्वर्ण
पुरस्कार
(B).
स्कॉच कांस्य
पुरस्कार
(C).
स्कॉच रजत पुरस्कार
(D).
स्कॉच शिखर पुरस्कार
उत्तर: स्कॉच कांस्य
पुरस्कार
2.
हरियाणा में दुग्ध उत्पादकता
बढ़ाने के लिए किस मोबाइल एप को लांच किया गया?
(A).
बहे दूध की धारा
(B).
श्वेत क्रांति
(C).
हर पशु का ध्यान
(D).
पशु ही सेवा
उत्तर: हर पशु का
ध्यान
3.
'मलेरिया मुक्त मेवात' अभियान
का शुभारम्भ किसने किया?
(A).
मनोहर लाल खट्टर
(B).
कैप्टन अभिमन्यु
(C).
अनिल विज
(D).
रामविलास शर्मा
उत्तर: अनिल विज
4.
पहलवान सोनिया लाठर को किस
राष्ट्रीय खेल पुरस्कार-2019 से
सम्मानित किया गया?
(A).
द्रोणाचार्य अवार्ड
(B).
अर्जुन अवार्ड
(C).
भारत रत्न अवार्ड
(D).
शिक्षक अवार्ड
उत्तर: अर्जुन
अवार्ड
5.
उड़ान योजना के तहत राजकोषीय
सहायता के माध्यम से एयर शटल सेवाएं शुरू करने वाला हरियाणा देश का कौन सा राज्य
है?
(A).
पहला
(B).
दूसरा
(C).
तीसरा
(D).
चौथा
उत्तर: पहला
6.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने
हरियाणा में कितने आयुष स्वास्थ्य एवं वेलनैस सेंटरों का उदघाटन किया?
(A).
5
(B).
10
(C).
15
(D).
20
उत्तर: 10
7.
हरियाणा सरकार ने सहकारी बैंकों
के ऋणी किसानों की ब्याज व जुर्माने की कितनी राशि माफ करने की घोषणा की?
(A).
2750 करोड़ रुपये
(B).
3750 करोड़ रुपये
(C).
4750 करोड़ रुपये
(D).
5750 करोड़ रुपये
उत्तर: 4750 करोड़ रुपये
8.
ब्राजील में आयोजित शूटिंग वर्ल्ड
में मनु भाकर ने मिक्स्ड इवेंट में कौन सा पदक जीता?
(A).
स्वर्ण पदक
(B).
रजत पदक
(C).
कांस्य पदक
(D).
ये सभी
उत्तर: स्वर्ण पदक
9.
देश में पंचायती संस्थानों के
चयनित जनप्रतिनिधियों
के लिए तीन महीने के प्रमाण-पत्र कोर्स शुरू करने वाला पहला
राज्य कौन सा बना है?
(A).
पंजाब
(B).
राजस्थान
(C).
केरल
(D).
हरियाणा
उत्तर: हरियाणा
10. हरियाणा
की किस यूनिवर्सिटी को देशभर की टॉप 16 टेक्निकल
यूनिवर्सिटी में 13वां स्थान मिला है?
(A).
चौधरी बंशीलाल
यूनिवर्सिटी
(B).
गुरु जम्भेश्वर
यूनिवर्सिटी
(C).
कुरुक्षेत्र
यूनिवर्सिटी
(D).
महर्षि दयानंद
यूनिवर्सिटी
उत्तर: गुरु
जम्भेश्वर यूनिवर्सिटी
11. हरियाणा
के किस जिले में स्थित थर्मल प्लांट की 4 यूनिटस
को गिराया गया है?
(A).
यमुनानगर
(B).
अम्बाला
(C).
पानीपत
(D).
रेवाड़ी
उत्तर: पानीपत
12. हरियाणा
के किस जिले की ज्योति का बैडमिंटन की वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए चयन हुआ?
(A).
करनाल
(B).
सिरसा
(C).
कैथल
(D).
हिसार
उत्तर: हिसार
13. राज्यपाल
सत्यदेव नारायण आर्य ने हरियाणा संस्कृत गौरव सम्मान 2016 से
किसे सम्मानित किया?
(A).
डॉ. महेश कुमार
(B).
कुमारी भानुमती
(C).
आचार्य महावीर
प्रसाद
(D).
गुरु राम सिंह
उत्तर: आचार्य
महावीर प्रसाद
14. राज्यपाल
सत्यदेव नारायण आर्य ने हरियाणा संस्कृत गौरव सम्मान 2015 से
किसे सम्मानित किया?
(A).
शिवनारायण शास्त्री
(B).
राकेश कालरा
(C).
महेश मलिक
(D).
कांता रानी
उत्तर: शिवनारायण
शास्त्री
15. राज्यपाल
सत्यदेव नारायण आर्य ने हरियाणा संस्कृत गौरव सम्मान 2014 से
किसे सम्मानित किया?
(A).
डॉ. महेश कुमार
(B).
डॉ. मथुरादत्त
पांडेय
(C).
डॉ. विकास रोहतगी
(D).
डॉ. कर्ण सिंह
उत्तर: डॉ.
मथुरादत्त पांडेय