Top-15 Questions (Part-39)
Haryana Current GK 2019-20 In Hindi
1.
किस अवसर पर 18 हजार
बच्चों द्वारा किये गए गीता पाठ को वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज किया गया है?
(A).
हरियाणा दिवस
(B).
स्वतंत्रता दिवस
(C).
गीता जयंती
(D).
सूरजकुंड मेला
उत्तर: गीता जयंती
2.
शहीद उधम सिंह शहीदी दिवस कब
मनाया जाता है?
(A).
1 जुलाई
(B).
22 जुलाई
(C).
31 जुलाई
(D).
2 अगस्त
उत्तर: 31 जुलाई
3.
वर्ष 2018-19 के
दौरान हरियाणा राज्य से प्रति व्यक्ति जीएसटी संग्रह कितना हुआ?
(A).
12745 रुपये
(B).
16745 रुपये
(C).
21745 रुपये
(D).
45745 रुपये
उत्तर: 21745 रुपये
4.
हरियाणा सरकार ने राज्य के सरकारी
कॉलेजों में शैक्षणिक गुणवत्ता को बेहतर बनाने के लिए कौन सा फ्रेमवर्क तैयार किया
है?
(A).
नेक राहे
(B).
उज्जवल भविष्य
(C).
प्रयास
(D).
ये सभी
उत्तर: प्रयास
5.
हिसार से किस कंपनी ने हवाई सेवाए
सबसे पहले शुरू की?
(A).
एयर इंडिया
(B).
स्पाइस जेट
(C).
विस्तारा
(D).
जेट एयरलाइन्स
उत्तर: स्पाइस जेट
6.
हरियाणा में महर्षि वेद व्यास
सम्मान के लिए कितनी पुरस्कार राशि दी जाती है?
(A).
1 लाख रुपये
(B).
1.5 लाख रुपये
(C).
2.0 लाख रुपये
(D).
2.5 लाख रुपये
उत्तर: 1.5 लाख रुपये
7.
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल
ने 'मुख्यमंत्री
परिवार समृद्धि योजना' का शुभारंभ किस जिले से किया?
(A).
करनाल
(B).
भिवानी
(C).
महेंद्रगढ़
(D).
पंचकूला
उत्तर: पंचकूला
8.
हरियाणा में महिलाओं द्वारा बनाए
गए उत्पादों
को प्रदर्शित करने हेतु महिला ई-हाट नामक पहल को किन जिलों में पायलट
आधार पर शुरू की गई है?
(A).
सिरसा और फतेहाबाद
(B).
करनाल और पंचकूला
(C).
कैथल और जींद
(D).
पानीपत और सोनीपत
उत्तर: करनाल और
पंचकूला
9.
अम्बाला से दिल्ली के बीच कितने
इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जर स्टेशन लगाए गये है?
(A).
3
(B).
6
(C).
10
(D).
16
उत्तर: 6
10. किस
हरियाणवी ने 10000 सूर्य नमस्कार का नया रिकॉर्ड
बनाया है?
(A).
विकास कश्यप
(B).
संदीप आर्य
(C).
प्रदीप चौधरी
(D).
मुकुंद कुमार
उत्तर: संदीप आर्य
11. इंडोनेशिया
की बाली विधानसभा क्षेत्र से विधायक चुने गए डॉ सोमबीर मूल रूप से हरियाणा के किस
जिले से संबंध रखते हैं?
(A).
करनाल
(B).
रेवाड़ी
(C).
पंचकुला
(D).
यमुनानगर
उत्तर: रेवाड़ी
12. हरियाणा
के किस जिले की शूटर यशस्विनी ने शूटिंग वर्ल्ड में स्वर्ण पदक जीता?
(A).
पानीपत
(B).
सोनीपत
(C).
रोहतक
(D).
झज्जर
उत्तर: पानीपत
13. हरियाणा
में स्वास्थ्य सेवाओं को दुरूस्त करने के लिए 'ई-विन', 'सेफ
डिलिवरी ऐप' तथा 'आशा
सॉफ्ट मोबाइल एप्लिकेशन' का
शुभारम्भ किसने किया?
(A).
विकास धनखड़
(B).
बनवारी लाल
(C).
अनिल विज
(D).
कँवर पाल
उत्तर: अनिल विज
14. हरियाणा
में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के तहत जन्म के समय लिंगानुपात में सुधार के लिए
किन जिलों को सम्मानित किया गया है?
(A).
करनाल और महेंद्रगढ़
(B).
भिवानी और महेंद्रगढ़
(C).
जींद और रोहतक
(D).
पलवल और कैथल
उत्तर: भिवानी और
महेंद्रगढ़
15. बेटी
बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना को सफलतापूर्वक लागू करने तथा
लिंगानुपात में सुधार के लिए हरियाणा सहित कितने राज्यों
को सम्मानित किया गया है?
(A).
3
(B).
5
(C).
8
(D).
11
उत्तर: 5