Top-15 Questions (Part-25)
Haryana Current GK 2019-20 In Hindi
1.
हरियाणा के किस युवक को 'नो
कास्ट, नो रिलीजन, नो
गॉड'
सर्टिफिकेट मिला है?
(A).
संजीव नास्तिक
(B).
अखिलेश शर्मा
(C).
मनोज दहिया
(D).
रवि नास्तिक
उत्तर: रवि नास्तिक
2.
अमेरिका के न्यूयॉर्क के मेडिसन
स्क्वायर में कुश्ती लड़ने वाले पहले भारतीय कौन बने है?
(A).
सुशील कुमार
(B).
बजरंग पूनिया
(C).
योगेश्वर दत्त
(D).
सुमित लाकड़ा
उत्तर: बजरंग पूनिया
3.
कौन सा हरियाणवी सिंगर सिंगिग
रियलिटी शो द वॉइस सीजन 3 में
विजेता बना है?
(A).
मोहित सरदाना
(B).
विवेक कौशिक
(C).
सुमित सैनी
(D).
हनुमान विहारी
उत्तर: सुमित सैनी
4.
हरियाणा निर्वाचन आयोग ने
मतदाताओं की सुविधा के लिए पहली बार कौन सा सर्च इंजन बनाया है?
(A).
प्रत्याशी सर्च इंजन
(B).
वोटर सर्च इंजन
(C).
शक्ति सर्च इंजन
(D).
बूथ सर्च इंजन
उत्तर: वोटर सर्च
इंजन
5.
हरियाणा सरकार द्वारा मानव तस्करी
रोकने के लिए किस नाम से विशेष अभियान शुरू किया गया है?
(A).
मानवता की भलाई जग
भलाई
(B).
मानव सेवा प्रभु
सेवा
(C).
मानवता बिक्री के
लिए नहीं है
(D).
मानव जीवन महान
उत्तर: मानवता
बिक्री के लिए नहीं है
6.
रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया ने
हरियाणा के किन 2 खिलाडियों को राजीव गांधी खेल
रत्न पुरस्कार देने की सिफारिश की है?
(A).
सुशील कुमार और
योगेश्वर दत्त
(B).
विनेश फोगाट और
साक्षी मलिक
(C).
बजरंग पुनिया और
योगेश्वर दत्त
(D).
विनेश फोगाट और
बजरंग पुनिया
उत्तर: विनेश फोगाट
और बजरंग पुनिया
7.
किस राज्य में आयोजित 5वीं
राष्ट्रिय स्तर की पिस्टल प्रतियोगिता में हरियाणा ने 6 मेडल
जीते?
(A).
राजस्थान
(B).
मध्यप्रदेश
(C).
गुजरात
(D).
गोवा
उत्तर: मध्यप्रदेश
8.
हरियाणा में लोकसभा आम चुनाव 2019 के
समय कितने मतदाता है?
(A).
1 करोड़ 45 लाख 52 हजार 834
(B).
1 करोड़ 58 लाख 96 हजार 896
(C).
1 करोड़ 76 लाख 16 हजार 890
(D).
1 करोड़ 80 लाख 56 हजार 896
उत्तर: 1 करोड़ 80 लाख 56 हजार 896
9.
हरियाणा के किस एयर मार्शल ने ट्रेनिंग
कमांड के एयर ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ के रूप में पदभार संभाला है?
(A).
निशांत कुमार
(B).
एसके घोटिया
(C).
हर्षित रावल
(D).
विक्रम पंडित
उत्तर: एसके घोटिया
10. एशियन
बॉक्सिंग चैंपियनशिप 2019 में
बॉक्सर मनीषा ने कौन सा पदक जीता?
(A).
स्वर्ण पदक
(B).
रजत पदक
(C).
कांस्य पदक
(D).
इनमे से कोई नहीं
उत्तर: कांस्य पदक
11. हरियाणा
की किस पर्वतारोही ने हिमालय पर्वत श्रृंखला इमजा को फतेह किया?
(A).
मनीषा रानी
(B).
रेखा चौकन
(C).
संतोष दलाल
(D).
दीपिका राणा
उत्तर: रेखा चौकन
12. हरियाणा
चुनाव आयोग ने राज्य के मतदाताओं की सुविधा के लिए गूगल असिस्टेंट की तर्ज पर किस
एप को लांच किया है?
(A).
वोट असिस्टेंट
(B).
मतदाता असिस्टेंट
(C).
जनता असिस्टेंट
(D).
नेता असिस्टेंट
उत्तर: वोट
असिस्टेंट
13. एशियन
बिलियर्ड्स चैंपियनशिप 2019 का
आयोजन किस शहर में किया गया?
(A).
अम्बाला
(B).
पंचकूला
(C).
जालंधर
(D).
चंडीगढ़
उत्तर: चंडीगढ़
14. प्रदेश
में योग को बढ़ावा देने के लिए हरियाणा सरकार ने किसका गठन किया है?
(A).
आधुनिक योग परिषद
(B).
हरियाणा योग परिषद
(C).
योग आयोग हरियाणा
(D).
हरियाणा स्वास्थ्य
आयोग
उत्तर: हरियाणा योग
परिषद
15. एम्स
की एमडीएस परीक्षा में हरियाणा की किस बेटी ने टॉप किया है?
(A).
अनीता यादव
(B).
गरिमा अरोड़ा
(C).
अनु कुमारी
(D).
देविका रानी
उत्तर: गरिमा अरोड़ा