Haryana Current GK 2019 Part-24

Top-15 Questions (Part-24)


Haryana Current GK 2019-20 In Hindi


https://haryanagkquiz.blogspot.com/

1.      सीनियर एशियन बॉक्सिंग चैंपियनशिप 2019 में हरियाणा की पूजा बोहरा ने कौन सा पदक जीता?
(A). स्वर्ण पदक
(B). रजत पदक
(C). कांस्य पदक
(D). इनमे से कोई नहीं
उत्तर: स्वर्ण पदक


2.      सीबीएसई की 10वीं की परीक्षा में हरियाणा की किस बेटी ने टॉप किया है?
(A). ममता खरब
(B). दिविका रानी
(C). दिवजोत कौर
(D). अर्पिता रानी
उत्तर: दिवजोत कौर


3.      हरियाणा के किस शहर में सरस्वती तीर्थ पर चैत्र चौदस मेले का आयोजन किया जाता है?
(A). संतनगर
(B). सनियाना
(C). पिहोवा
(D). सफीदों
उत्तर: पिहोवा


4.      किस हरियाणवी ने मिस इंडिया डीफ कंपीटिशन 2019 का खिताब जीता है?
(A). अंजलि शर्मा
(B). रोशनी देवी
(C). सविता पुनिया
(D). गरिमा रानी
उत्तर: अंजलि शर्मा


5.      अबू धाबी में आयोजित वर्ल्ड समर गेम्स में हरियाणा के किस जिले के मंजीत व नवीन ने पदक जीते?
(A). करनाल
(B). सोनीपत
(C). पानीपत
(D). पलवल
उत्तर: सोनीपत


6.      किस हरियाणवी को यूएनओ में सर्वश्रेष्ठ डिजाईन में प्रथम स्थान मिला है?
(A). विकास यादव
(B). देपेश नाथ
(C). अंजलिराज
(D). माधुरी मेहता
उत्तर: अंजलिराज


7.      डॉ. नारायण आचार्य को किस उपाधि से सम्मानित किया गया है?
(A). हरियाणा रत्न
(B). ज्योतिष रत्न
(C). कला रत्न
(D). युवा रत्न
उत्तर: ज्योतिष रत्न


8.      जीजेयू विश्वविद्यालय हिसार के किस प्रोफेसर को एजुकेशन अवॉर्ड ऑफ एक्सिलेंस-2018 से सम्मानित किया गया?
(A). प्रो. अंजन कुमार बराल
(B). प्रो. दिनेश कुमार
(C). प्रो. के. सी. कुहाड़
(D). प्रो. वी. के. गुलाटी
उत्तर: प्रो. अंजन कुमार बराल


9.      लोकतंत्र की मजबूती के लिए वोट बनवाने का व्यापक संदेश बोर्ड परीक्षा प्रवेश पत्र के माध्यम से देने वाला देश का पहला राज्य कौन सा बना है?
(A). राजस्थान
(B). मध्य प्रदेश
(C). असम
(D). हरियाणा
उत्तर: हरियाणा


10.  पैरालिंपिक में पदक जीतने वाली किस पहली भारतीय महिला ने भाजपा पार्टी ज्वाइन की?
(A). स्वपना गिल
(B). साक्षी वर्मा
(C). दीपा मलिक
(D). कुमारी दीप्ती
उत्तर: दीपा मलिक


11.  हरियाणा की कौन सी यूनिवर्सिटी A+ ग्रेड का दर्जा पाने वाली दूसरी यूनिवर्सिटी बन गई है?
(A). महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी
(B). चौधरी देवीलाल यूनिवर्सिटी
(C). लुवास यूनिवर्सिटी
(D). गुरुग्राम युनिवर्सिटी
उत्तर: महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी


12.  हरियाणा प्रदेश की पहली महिला विधायक कौन बनी थी?
(A). किरण चौधरी
(B). स्नेहलता
(C). रेणुका बिश्नोई
(D). कुमारी शैलजा
उत्तर: स्नेहलता


13.  मंगोलिया में आयोजित एशियन अंडर-23 महिला कुश्ती चैंपियनशिप में हरियाणा की किन 2 खिलाडियों ने स्वर्ण पदक जीता?
(A). कविता और दीक्षा
(B). टीना और नैना
(C). सपना और कविता
(D). नैना और पूजा
उत्तर: टीना और नैना


14.  हरियाणा के इतिहास में पहली बार किसे विधानसभा में संख्याबल कम होने के कारण प्रतिपक्ष नेता का पद छोड़ना पड़ा?
(A). दुष्यंत चौटाला
(B). करण दलाल
(C). अभय चौटाला
(D). कुलबीर नैन
उत्तर: अभय चौटाला


15.  हरियाणा के किस जिले के मुक्केबाज गौरव सोलंकी ने फेलिक्स स्टैम अंतरराष्ट्रीय बॉक्सिग टूर्नामेंट में गोल्ड मेडल जीता है?
(A). भिवानी
(B). फरीदाबाद
(C). पलवल
(D). सिरसा
उत्तर: फरीदाबाद



Everest Institute

ISO 9001:2015 Certified Institute
Copyright © 2022 'Everest Institute'! All Rights Reserved