-- -- -- चंडीगढ़
(Part-2) -- -- --
चंडीगढ़ में पर्यटन
|
||||||||||||||||||
→ चंडीगढ़ सुंदर शिवालिक रेंज की तलहटी में स्थित शहर है इसलिए यह तेजी से एक पर्यटन स्थल के तौर पर उभरा है। यह अच्छी योजना, साफ वातावरण, सुंदर वास्तुकला और विशाल बागों के कारण बहुत पसंद किया जाता है। यह एक बेहतरीन शहर है जिसमें सड़कों का अच्छा नेटवर्क है। यहां बहुत आराम से बिना किसी परेशानी के घूमा जा सकता है। आज यह भारत का एक मुख्य पर्यटन स्थल है। प्रकृति प्रेमियों को यहां के गार्डन और जलाशय बहुत पसंद आएंगे।
→ सैलानियों के बीच कुछ खास आकर्षण बहुत लोकप्रिय हैं। इस घाटी को बागों की माला भी कहा जा सकता है। कई लोग यहां पर इत्मीनान से टहलना पसंद करते हैं। सेक्टर 1 में स्थित रॉक गार्डन कचरे से बनी उत्तम कलाकृतियों के लिए मशहूर है। इस गार्डन में अनुपयोगी सामान से कई कलाकृतियां बनी हैं। सुखना झील एक शानदार मानव निर्मित झील है। यह एक बेहतरीन पिकनिक स्पॉट भी है और बहुत खूबसूरत स्थान पर है। यहां का शांत वातावरण पक्षियों की चहचहाहट सुनने के लिए आदर्श है।
→ रॉक गार्डन – ईसकी स्थापना 1957 में 40 एकड़ जमीन में की गई। जिसके संस्थापक नेक चंद हैं।
→ रोज गार्डन – यह हरियाणा का नहीं बल्कि एशिया का सबसे बड़ा रोज गार्डन है जिसकी स्थापना 1967 में की गई। यहां पर 1600 प्रकार के फूल पाए जाते हैं। यह 30 एकड़ में फैला हुआ है। इस गार्डन को जाकिर हुसैन रोज गार्डन के नाम से भी जाना जाता है।
→ बॉटनिकल गार्डन – बॉटनिकल गार्डन की स्थापना 30 मई 2002 को सांगरपुर गांव में लेफ्टिनेंट जनरल J.R.F. याकुब के द्वारा की गई। इसमें एक औषधीय गार्डन भी बनाया गया है, जिसमें 55 किशम की औषधियां मिलती हैं।
|
||||||||||||||||||
चंडीगढ़ में परिवहन
|
||||||||||||||||||
→ चंडीगढ़ दूसरे राज्यों और शहरों से हवाई, रेल और सड़क मार्ग से बहुत अच्छी तरह जुड़ा है। यहां की सार्वजनिक बस सेवाएं चंडीगढ़ परिवहन उपक्रम द्वारा संचालित होती हैं और सेक्टर 17 और 43 स्थित इंटर स्टेट बस टर्मिनल से चलती हैं। इंटर स्टेट बसें दिल्ली, पंजाब, हरियाणा और हिमाचल प्रदेश जाती हैं। सड़क मार्ग से यह एनएच 22 और एनएच 21 से अच्छी तरह जुड़ा है। चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन भारत के कई प्रमुख शहरों से जुड़ा है। यह भारतीय रेलवे नेटवर्क के उत्तर रेलवे जोन में आता है। चंडीगढ़ हवाई अड्डे से दिल्ली, मुंबई, बैंगलौर और अन्य जगहों के लिए सीधी उड़ानें मिलती हैं। चंडीगढ़ में मेट्रो रेल भी प्रस्तावित है जो कुछ सालों में शुरु हो जाएगी।
|
||||||||||||||||||
चंडीगढ़ के प्रमुख व्यक्ति
|
||||||||||||||||||
→ यमी गौतम – अभिनेता
→
युवराज सिंह – क्रिकेटर
→ कपिल देव – क्रिकेटर
→ किरण खेर – राजनेता
→ मिल्खा सिंह – धावक
→ अभिनव बिंद्रा – निशानेबाज
→
नेक चंद – लेखक
→ सचिन बंसल व बिन्नी बंसल – फ्लिपकार्ट फाउंडर
|
||||||||||||||||||
चंडीगढ़ की कुछ महत्वपूर्ण खास बातें
|
||||||||||||||||||
→ यह शिवालिक की पहाड़ी की तलहटी में स्थित है।
→ चंडीगढ़ भारत के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू का सपना था।
→ चंडीगढ़ के वास्तुकार ली. कार्बुजियर हैं जो फ्रांस से संबंधित है।
→ चंडीगढ़ मे पश्चिमी सेना की कमांड का मुख्यालय भी है।
→ चंडीगढ़ सड़कों के द्वारा हर तरफ से जुड़ा हुआ है।
→ चंडीगढ़ में भाभर व जलोढ़ की मिट्टी पाई जाती है।
→ मनसा देवी मंदिर चंडीगढ़ के मनिमाजरा में स्थित है।
→ यहां पर शहीद स्मारक चंडीगढ़ के सेक्टर नंबर 3 में स्थित है।
→ यहां पर जापानी फार्मा पार्क भी स्थित है।
→ चंडीगढ़ का राजकीय पशु –Indian Grey monogoose
→ पक्षी –Indian Gray Harnbill
→ फूल – Dhak
→ वृक्ष – Blue जेरांडा
|
||||||||||||||||||
चंडीगढ़ के जिले
|
||||||||||||||||||
|