हरियाणा से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न । Haryana Linear Gk । Part-57

हरियाणा से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न
Part-57 (1121-1140)
।Haryana Linear Gk।

S.No.

प्रश्न (Questions)

उत्तर (Answer)

1121.

बागवानी से सम्बंधित उत्पादों के लिए हरियाणा में कौनसा ब्रांड शुरू किया गया है?

हरियाणा फ्रेश

1122.

कृषक उपहार योजना के अंतर्गत कितनी राशि से अधिक उपज मंड़ी में बेचने पर उपहार कूपन दिए जाते हैं?

5000 रुपए

1123.

हरियाणा में कृषक उपहार योजना कब शुरु की गयी थी?

2 अक्टूबर, 2000 को

1124.

हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड की स्थापना कब की गयी?

1 अगस्त, 1969 को

1125.

हरियाणा में प्रति व्यक्ति दैनिक दूध की उपलब्धता कितनी है?

805 ग्राम

1126.

मुख्यमंत्री दुग्ध उत्पादक प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत ग्रामीण दुग्ध उत्पादकों को प्रति लीटर कितना अनुदान दिया जाता है?

4 रुपए

1127.

सतलुज-यमुना लिंक नहर किस वर्ष बनना शुरू हुई थी?

1976 में

1128.

हरियाणा की किस नदी को 31 दिसम्बर 2016 तक प्रदूषण मुक्त करने की योजना है

घग्गर

1129.

राबर्ट वाड्रा लैंड डील की जाँच आयोग के अध्यक्ष कौन है?

जस्टिस एस.एन.धींगरा

1130.

हरियाणा का पहला पेपरलेस विभाग कौनसा है?

औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग

1131.

मार्च 2016 तक कितनी ई-नागरिक सेवाएँ सुनिश्चित करने के लिए स्टेट पोर्टल बनाया गया है?

150

1132.

हरियाणा सरकार के फैसले के अनुसार किसी भी पद के लिए साक्षात्कार के अंक कुल अंकों के कितने प्रतिशत से अधिक नहीं होंगे?

12%

1133.

प्रदेश की पहली एन.सी.सी. अकादमी कहाँ खोली जा रही है?

घरौंडा (करनाल)

1134.

हरियाणा में सप्लाई की गयी बिजली के 90 प्रतिशत भुगतान करने वाले गाँव को प्रतिदिन कितने घंटे बिजली दी जाएगी?

21 घंटे

1135.

1 जनवरी, 2016 से वृद्धावस्था सम्मान भत्ता बढ़ाकर कितना किया गया है?

1400 मासिक

1136.

योग और आयुर्वेद के उत्थान के लिए हरियाणा ने किसे ब्रांड अम्बेसडर बनाया है?

योग गुरु बाबा रामदेव

1137.

बाबू बालमुकुन्द गुप्त कहाँ के निवासी थे?

गुडियानी (रेवाड़ी)

1138.

हरियाणा में प्रशासनिक सुधार के लिए कौन सी संस्था बनाई गई है?

हरियाणा गवर्नेंस रिफार्म अथॉरिटी

1139.

हरियाणा गवर्नेंस रिफार्म अथॉरिटी का अध्यक्ष किसे बनाया गया है?

डॉ. प्रमोद कुमार

1140.

हरियाणा के कितने ग्रामीण जिले खुले में शौच मुक्त हो गए हैं?

सात

 


Everest Institute

ISO 9001:2015 Certified Institute
Copyright © 2022 'Everest Institute'! All Rights Reserved