1. काम ना करने वाले सरपंचों को हटाने के लिए हरियाणा विधानसभा में किस बिल को पारित किया गया है?
(A). राइट टू ड्राबेक
(B). राइट टू कमबेक
(C). राइट टू डीलिस्ट
(D). राइट टू रीकॉल
उत्तर: राइट टू रीकॉल
2. एलेक्सिस वेस्टाइन बॉक्सिंग चेंपियनशिप में हरियाणवी बॉक्सर अमित पंघाल ने कौन सा पदक जीता?
(A). स्वर्ण पदक
(B). रजत पदक
(C). कांस्य पदक
(D). इनमे से कोई नहीं
उत्तर: स्वर्ण पदक
3. एलेक्सिस वेस्टाइन बॉक्सिंग चेंपियनशिप में हरियाणवी बॉक्सर संजीत ने कौन सा पदक जीता?
(A). स्वर्ण पदक
(B). रजत पदक
(C). कांस्य पदक
(D). इनमे से कोई नहीं
उत्तर: स्वर्ण पदक
4. सरदार वल्लभभाई पटेल पर लिखित 3 पुस्तकों का विमोचन किसने किया?
(A). सत्य देव नारायण आर्य
(B). मनोहर लाल
(C). राजदीप फोगाट
(D). जस्टिस एसएन अग्रवाल
उत्तर: मनोहर लाल
5. हरियाणा के किस शहर में 'प्रोजेक्ट एयर केयर' की शुरुआत की गई?
(A). सिरसा
(B). गुरुग्राम
(C). महेंद्रगढ़
(D). अम्बाला
उत्तर: गुरुग्राम
6. हरियाणा में कब तक सभी गांवों में युवा क्लब स्थापित करने का लक्ष्य है?
(A). दिसम्बर 2020
(B). मार्च 2021
(C). जून 2021
(D). सितम्बर 2021
उत्तर: मार्च 2021
7. हरियाणा के हर जिले में कितने सदस्यों की स्पेशल काऊ टास्क फोर्स बनाई जाएगी?
(A). 11
(B). 22
(C). 33
(D). 44
उत्तर: 11
8. हरियाणा की किस यूनिवर्सिटी को ‘उत्कृष्ट संस्थान’ की उपाधि प्रदान की गई?
(A). चौधरी देवीलाल यूनिवर्सिटी
(B). ओ.पी. जिंदल ग्लोबल यूनिवर्सिटी
(C). कुरुक्षेत्रा यूनिवर्सिटी
(D). महर्षि मारकंडेश्वर यूनिवर्सिटी
उत्तर: ओ.पी. जिंदल ग्लोबल यूनिवर्सिटी
9. महाकवि सूरदास, बाबू बालमुकुंद गुप्त और सूर्यकवि पंडित लख्मीचन्द की प्रतिमाओं का लोकार्पण किसने किया?
(A). मनोहर लाल
(B). अनिल विज
(C). सुभाष चंद्रा
(D). सत्यदेव नारायण आर्य
उत्तर: मनोहर लाल
10. सायना नेहवाल कृषि प्रौद्योगिकी प्रशिक्षण एवं शिक्षण संस्थान हरियाणा के किस जिले में स्थित है?
(A). करनाल
(B). सिरसा
(C). भिवानी
(D). हिसार
उत्तर: हिसार

