1. 227 किलोमीटर वाला इस्माईलाबाद-नारनौल नेशनल हाइवे कब तक पूरा करने का लक्ष्य है?
(A). दिसंबर 2020 तक
(B). दिसंबर 2021 तक
(C). दिसंबर 2022 तक
(D). दिसंबर 2024 तक
उत्तर: दिसंबर 2022 तक
2. हरियाणा के किस जिले में टीसुजुकी कंपनी प्लांट लगाने जा रही है?
(A). अम्बाला
(B). झज्जर
(C). रेवाड़ी
(D). भिवानी
उत्तर: झज्जर
3. प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के तहत हरियाणा के मछुआरे व मत्स्य पालकों का कितने रूपए का नि:शुल्क बीमा किया जाएगा?
(A). 1 लाख
(B). 3 लाख
(C). 5 लाख
(D). 8 लाख
उत्तर: 5 लाख
4. हरियाणा सरकार ने 'प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना' के तहत जुलाई से कब तक गेहूं व दाल का वितरण निशुल्क करने का फैसला किया है?
(A). अगस्त 2020
(B). सितम्बर 2020
(C). अक्टूबर 2020
(D). नवंबर 2020
उत्तर: नवंबर 2020
5. हरियाणा सरकार किस योजना के तहत प्रदेश में रिटेल काऊंटर खोलने जा रही है?
(A). जगमग हरियाणा योजना
(B). हरित ब्रांड योजना
(C). सुपर स्टोर योजना
(D). रिलायंस ब्रांड योजना
उत्तर: हरित ब्रांड योजना
6. हरियाणा के किस जिले में 'अल्ट्रा मॉडर्न मस्टर्ड ऑयल मिल' स्थापित की जा रही है?
(A). हिसार
(B). फतेहाबाद
(C). रेवाड़ी
(D). अम्बाला
उत्तर: रेवाड़ी
7. हरियाणा का सबसे पहला रिहायशी सैक्टर कौन बना था?
(A). सिरसा सेक्टर 1
(B). बहादुरगढ़ सेक्टर 6
(C). रेवाड़ी सेक्टर 9
(D). सोहना सेक्टर 6
उत्तर: बहादुरगढ़ सेक्टर 6
8. नगर वन योजना के तहत सोनीपत जिले में कहाँ पर एक नगर वन विकसित किया गया है?
(A). गोहाना
(B). राई
(C). अटेली
(D). मुरथल
उत्तर: मुरथल
9. नगर वन योजना के तहत यमुनानगर जिले में कहाँ पर एक नगर वन विकसित किया गया है?
(A). सढौरा
(B). जगाधरी
(C). लोहगढ़
(D). इस्माइलपुर
उत्तर: सढौरा
10. केन्द्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री कौन है?
(A). ओमप्रकाश बेनीवाल
(B). प्रकाश जावड़ेकर
(C). तुषार मेहता
(D). अनिल विज
उत्तर: प्रकाश जावड़ेकर

