1. पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में जजों की संख्या कितनी है?
(A). 44
(B). 50
(C). 56
(D). 77
उत्तर: 56
2. पंचकूला में आधुनिक ड्रोन एप्लीकेशन एंड रिसर्च सेंटर का उद्घाटन किसने किया?
(A). ब्रिजेन्द्र सिंह
(B). मनोहर लाल खट्टर
(C). कृष्ण पाल गुज्जर
(D). अनिल कुमार राव
उत्तर: अनिल कुमार राव
3. हरियाणा में उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए अलग से किस निदेशालय को गठित करने का निर्णय लिया गया है?
(A). हरियाणा लघु उद्योग निदेशालय
(B). एमएमएमई निदेशालय
(C). हरियाणा कुटीर उद्योग निदेशालय
(D). उद्योगीक निदेशालय
उत्तर: एमएमएमई निदेशालय
4. हरियाणा में जल्दी ही कितने नए साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन खोले जा रहे है?
(A). 2
(B). 4
(C). 6
(D). 8
उत्तर: 6
5. हरियाणा के किस जिले में बल्क ड्रग्स पार्क स्थापित किया जाएगा?
(A). पानीपत
(B). सोनीपत
(C). हिसार
(D). चरखी दादरी
उत्तर: पानीपत
6. प्रदेश के किस जिले में एक मेडिकल डिवाइस पार्क स्थापित किया जाएगा?
(A). सिरसा
(B). पानीपत
(C). करनाल
(D). फतेहाबाद
उत्तर: करनाल
7. बाबा बंदा बहादुर ट्रस्ट लोहागढ़ फाउंडेशन ट्रस्ट के चेयरमैन कौन होंगे?
(A). गृहमंत्री
(B). मुख्यमंत्री
(C). शिक्षा मंत्री
(D). कृषि मंत्री
उत्तर: मुख्यमंत्री
8. हरियाणा के मुख्यमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कितने पार्क एवं व्यायामशालाओं का उदघाटन किया?
(A). 67
(B). 86
(C). 98
(D). 103
उत्तर: 98
9. हरियाणा में वर्ष 2024 तक कितने स्मार्ट मीटर लगाने का लक्ष्य है?
(A). 15 लाख
(B). 20 लाख
(C). 25 लाख
(D). 30 लाख
उत्तर: 30 लाख
10. सनराइज डाक्यूमेंटरी को किस फिल्म फेस्टिवल में बेस्ट फिल्म अवार्ड मिला?
(A). शिकागो फेस्टिवल
(B). न्यूयार्क फेस्टिवल
(C). फ्रांस फेस्टिवल
(D). कनाडा फेस्टिवल
उत्तर: न्यूयार्क फेस्टिवल

