1. हरियाणा के कितने खंडो में 'मेरा पानी मेरी विरासत' योजना शुरू की गई है?
(A). 2
(B). 4
(C). 6
(D). 8
उत्तर: 8
2. हरियाणा में धान के स्थान पर अन्य वैकल्पिक फसलों को उगाने को प्रोत्साहन करने वाली 'मेरा पानी मेरी विरासत' योजना के तहत किसानों को प्रति एकड़ कितनी प्रोत्साहन राशि प्रदान की जा रही है?
(A). 2000 रूपए
(B). 7000 रूपए
(C). 11000 रूपए
(D). 14000 रूपए
उत्तर: 7000 रूपए
3. हरियाणा में बिजली उपभोक्ताओं के लिए बिल ठीक करवाने के लिए कौन सी सुविधा शुरू की गई है?
(A). घर पर बिजली बिल ठीक करें
(B). ट्रस्ट रीडिंग
(C). चेक रीडिंग
(D). फर्जी रीडिंग
उत्तर: ट्रस्ट रीडिंग
4. हरियाणा में मजदूरों व हर किसी के लिए छत मुहैया कराने के लिए किस विभाग का गठन किया गया है?
(A). हाउसिंग फॉर ऑल विभाग
(B). डोर स्टेप हाउस विभाग
(C). होम एट ए कॉल विभाग
(D). राज्य हाउस विभाग
उत्तर: हाउसिंग फॉर ऑल विभाग
5. आवर्धन नहर हरियाणा के किस जिले से निकलती है?
(A). कैथल
(B). सिरसा
(C). महेंद्रगढ़
(D). यमुनानगर
उत्तर: यमुनानगर
6. हरियाणा में न्याय वितरण प्रणाली में अधिक तेजी लाने और पारदर्शी बनाने के लिए किस सिस्टम को लागू किया गया है?
(A). फास्ट जस्टिस सिस्टम
(B). इंटर-ऑपरेबल क्रिमिनल जस्टिस सिस्टम
(C). स्टेट जस्टिस फॉर पीपल सिस्टम
(D). हरियाणा न्याय सिस्टम
उत्तर: इंटर-ऑपरेबल क्रिमिनल जस्टिस सिस्टम
7. वन स्टेट, वन गेम के तहत हरियाणा राज्य को कौन सा खेल दिया गया है?
(A). कुश्ती
(B). कबबड़ी
(C). तीरंदाजी
(D). बॉक्सिंग
उत्तर: बॉक्सिंग
8. टीवी के माध्यम से पढ़ाई करवाने वाला पहला राज्य कौन सा बना है?
(A). असम
(B). पंजाब
(C). हरियाणा
(D). मध्य प्रदेश
उत्तर: हरियाणा
9. हरियाणा के औद्यौगिक विकास के लिए कौन सी योजना बनाई गई है?
(A). ग्रामीण विकास योजना
(B). क्लस्टर योजना
(C). जीवन रेखा योजना
(D). जन कल्याण योजना
उत्तर: क्लस्टर योजना
10. किस देश ने हरियाणा में उद्योग, अस्पताल और पर्यटन में सहयोग करने की पेशकश की है?
(A). तुर्की
(B). मलेशिया
(C). उज्बेकिस्तान
(D). ल्वासा
उत्तर: उज्बेकिस्तान

