Haryana Current GK 2020 Part-11

Top-10 Questions (Part-11)


Haryana Current GK 2020-21 In Hindi


https://haryanagkquiz.blogspot.com/

1.   हरियाणा में दूसरे विभागों की तरह पुलिस विभाग में भी किस सिस्टम को लागू किया जा रहा है?

(A). ऑनलाइन पेमेंट सिस्टम

(B). ऑफलाइन पेआउट सिस्टम

(C). फाइल ट्रैकिंग सिस्टम

(D). इनमे से कोई नही

उत्तर: फाइल ट्रैकिंग सिस्टम


2.   देश की तीसरी स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी हरियाणा के किस जिले में खोली जा रही है?

(A). पानीपत

(B). रोहतक

(C). सोनीपत

(D). पलवल

उत्तर: सोनीपत


3.   हरियाणा के कैथल जिले के किस गांव को बेस्ट विलेज अवॉर्ड से सम्मानित किया गया?

(A). गांव मूंदड़ी

(B). गांव ड्योड खेड़ी

(C). गांव क्योड़क

(D). गांव जगदीशपुरा

उत्तर: गांव मूंदड़ी


4.   हरियाणा में सराहनीय कार्य करने वाली महिला पंच, सरपंच, ब्लॉक समिति एवं जिला परिषद सदस्या को उपहार स्वरूप कौन सा साधन देने की घोषणा की गई है?

(A). साइकिल

(B). स्कूटी

(C). मोटरसाइकिल

(D). कार

उत्तर: स्कूटी


5.   हरियाणा में ग्रामीण क्षेत्र में कम्प्यूटर की बुनियादी शिक्षा दिलवाने के लिए 'एचपी कम्प्यूटर ऑन व्हीलस' नामक बस सेवा को किसने रवाना किया?

(A). मुख्यमंत्री मनोहर लाल

(B). अनिल विज

(C). कंवर पाल गुर्जर

(D). बनवारी लाल

उत्तर: मुख्यमंत्री मनोहर लाल


6.   हरियाणा पुलिस ने पुलिस कार्यप्रणाली में और अधिक पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित करने के लिए कौन सी योजना शुरू की हुई है?

(A). पुलिस अट योर डोर

(B). आपके साथ

(C). नॉ योर केस

(D). हम आपके साथ है

उत्तर: नॉ योर केस


7.   हरियाणा के किस जिले में फाल्गुन शुक्ल एकादशी पर संत शिरोमणि बाबा मोलड़नाथ की याद में मेले का आयोजन किया जाता है?

(A). जींद

(B). महेंद्रगढ़

(C). सिरसा

(D). भिवानी

उत्तर: महेंद्रगढ़


8.   हरियाणा के किस जिले के निवासी पूर्व केंद्रीय मंत्री हंसराज भारद्वाज का मार्च 2020 में निधन हो गया?

(A). करनाल

(B). झज्जर

(C). रोहतक

(D). पानीपत

उत्तर: रोहतक


9.   देश के किस राज्य ने सबसे पहले कोरोनावायरस को महामारी घोषित किया?

(A). केरल

(B). हरियाणा

(C). राजस्थान

(D). महाराष्ट्र

उत्तर: हरियाणा


10.      हॉकी इंडिया ने किस हरियाणवी खिलाडी को प्लेयर ऑफ द ईयर का अवॉर्ड दिया है?

(A). सविता पूनिया

(B). कृष्णा अहलावत

(C). रानी रामपाल

(D). कांता देवी

उत्तर: रानी रामपाल




Everest Institute

ISO 9001:2015 Certified Institute
Copyright © 2022 'Everest Institute'! All Rights Reserved