1. 7वीं हरियाणा स्टेट सब जूनियर महिला हॉकी चैंपियनशिप का खिताब किस जिले ने जीता?
(A). सोनीपत
(B). कैथल
(C). हिसार
(D). सिरसा
उत्तर: हिसार
2. हरियाणा के कौन से खिलाडी भारत के 229वें वनडे खिलाड़ी बने है?
(A). कुलदीप चाहर
(B). यजुवेंद्र चहल
(C). नवदीप सैनी
(D). अमन मलिक
उत्तर: नवदीप सैनी
3. किस हरियाणवी रेसलर को जूनियर फ्रीस्टाइल रेसलर ऑफ द ईयर 2019 का अवॉर्ड दिया गया है?
(A). मोहित कुमार
(B). दीपक पूनिया
(C). अजित सिंह
(D). विकास मलिक
उत्तर: दीपक पूनिया
4. हरियाणा के किस बॉक्सर को डोप टेस्ट में फेल होने के कारण 1 साल का बैन लगाया गया है?
(A). अमित सांगवान
(B). सुमित सांगवान
(C). विकास यादव
(D). विकास थापा
उत्तर: सुमित सांगवान
5. केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने किस जिले के गांव गुरावड़ा को डिजिटल गांव घोषित किया?
(A). गुरुग्राम
(B). फरीदाबाद
(C). रेवाड़ी
(D). पंचकूला
उत्तर: रेवाड़ी
6. हरियाणा का पहला लाल डोरा मुक्त गांव कौन सा बना है?
(A). मरोड़ा गांव
(B). सिंघरान गांव
(C). सिरसी गांव
(D). बापोड़ा गांव
उत्तर: सिरसी गांव
7. हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने किस जिले की अनाज मंडी में 'अटल किसान मजदूर कैंटीन' का उद्घाटन किया?
(A). करनाल
(B). पंचकूला
(C). महेंद्रगढ़
(D). भिवानी
उत्तर: करनाल
8. हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद द्वारा किस जिले में बाल महोत्सव का आयोजन किया गया?
(A). फतेहाबाद
(B). सोनीपत
(C). गुरुग्राम
(D). पलवल
उत्तर: गुरुग्राम
9. हरियाणा के किस जिले में राज्य स्तरीय सुशासन दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया?
(A). गुरुग्राम
(B). करनाल
(C). हिसार
(D). अम्बाला
उत्तर: गुरुग्राम
10. किस हरियाणवी खिलाडी को फिक्की ने स्पोर्ट्स पर्सन ऑफ़ द इयर - 2019 पुरस्कार प्रदान किया है?
(A). सविता पूनिया
(B). रानी रामपाल
(C). दीप्ती रानी
(D). कमलेश कुमारी
उत्तर: रानी रामपाल

