1. हरियाणा के किस वैज्ञानिक को 19वें अंतरराष्ट्रीय पौध संरक्षण सम्मेलन में उत्कृष्ट पौध संरक्षण वैज्ञानिक के रूप में सम्मानित किया गया है?
(A). प्रो. अंजन कुमार बराल
(B). प्रो. राम सिंह
(C). प्रो. के. सी. कुहाड़
(D). प्रो. नरेश यादव
उत्तर: प्रो. राम सिंह
2. सीनियर राष्ट्रीय कुश्ती चैंपियनशिप के फ्रीस्टाइल वर्ग में विनेश फोगाट और साक्षी मलिक ने कौन से पदक जीते?
(A). स्वर्ण
(B). रजत
(C). कांस्य
(D). ये सभी
उत्तर: स्वर्ण
3. हरियाणा की किस रिफाइनरी ने 'विंटर ग्रेड डीजल' विकसित किया है?
(A). हिसार रिफाइनरी
(B). पानीपत रिफाइनरी
(C). करनाल रिफाइनरी
(D). सिरसा रिफाइनरी
उत्तर: पानीपत रिफाइनरी
4. हरियाणा ने किस राज्य में आयोजित इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में पहली बार भाग लिया?
(A). केरल
(B). कर्नाटक
(C). असम
(D). गोवा
उत्तर: गोवा
5. पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में कितने नए जज बनाए गए है?
(A). 2
(B). 4
(C). 6
(D). 8
उत्तर: 6
6. किस हरियाणवी खिलाडी की कप्तानी में भारत ने साउथ एशियन गेम्स में वॉलीबॉल का फाइनल मुकाबला जीता?
(A). कविता रानी
(B). निर्मल तंवर
(C). अंजलि रानी
(D). सविता कुमारी
उत्तर: निर्मल तंवर
7. सर छोटूराम की जयंती कब मनाई जाती है?
(A). होली
(B). सिली सातम
(C). बसंत पंचमी
(D). विश्वकर्मा दिन
उत्तर: बसंत पंचमी
8. किस स्वतंत्रता सेनानी का जन्मदिवस 28 जनवरी 2020 को मनाया गया?
(A). लाला मुरलीधर
(B). लाला लाजपत राय
(C). श्रीकांत दुबे
(D). पंडित नेकीराम
उत्तर: लाला लाजपत राय
9. जनवरी 2020 तक हरियाणा के कितने गांवों में 24 घंटे बिजली दी जा रही है?
(A). 2122
(B). 3436
(C). 3987
(D). 4463
उत्तर: 4463
10. गणतंत्र दिवस 2020 के अवसर पर हरियाणा के मुख्यमंत्री ने किस जिले झंडा फहराया?
(A). जींद
(B). करनाल
(C). महेंद्रगढ़
(D). सिरसा
उत्तर: जींद

