Top-15 Questions (Part-47)
Haryana Current GK 2019-20 In Hindi
(A).
संदीप चौधरी और
सुमित आंतिल
(B).
रोहित कुमार और
सुनील कुमार
(C).
अजय बंगा और कपिल
कुमार
(D).
आरव चौधरी और सुमित
जागलान
उत्तर: संदीप चौधरी
और सुमित आंतिल
2.
हरियाणा का पहला उप मुख्यमंत्री
कौन था?
(A).
चांदराम
(B).
डॉ मंगल सेन
(C).
बनारसीदास गुप्ता
(D).
चंद्रमोहन बिश्नोई
उत्तर: चांदराम
3.
दुष्यंत चौटाला हरियाणा के कौन से
नंबर के डिप्टी सीएम बन?
(A).
तीसरे
(B).
चौथे
(C).
छठे
(D).
सातवें
उत्तर: छठे
4.
लगातार दूसरी बार सीएम बनने वाले
हरियाणा के तीसरे नेता कौन बने है?
(A).
बंसीलाल
(B).
भूपेंद्र सिंह हुड्डा
(C).
मनोहर लाल
(D).
दुष्यंत चौटाला
उत्तर: मनोहर लाल
5.
वर्ष 2019 में
कौन से पिंजौर हेरिटेज फेस्टिवल का आयोजन किया गया?
(A).
5वें
(B).
7वें
(C).
10वें
(D).
12वें
उत्तर: 12वें
6.
हरियाणा के किस जिले में 26 दिसंबर
को सूर्य ग्रहण मेले का आयोजन किया गया?
(A).
करनाल
(B).
पानीपत
(C).
कुरुक्षेत्र
(D).
सोनीपत
उत्तर: कुरुक्षेत्र
7.
वर्ष 2019 में
कौन सी गीता जयंती महोत्सव का आयोजन किया गया?
(A).
5055वीं
(B).
5127वीं
(C).
5150वीं
(D).
5157वीं
उत्तर: 5157वीं
8.
किस हरियाणवी नेता को 'यूथ
आइकॉन ऑफ द ईयर 2019' से सम्मानित किया गया है?
(A).
देवेंद्र बबली
(B).
कुलदीप बिश्नोई
(C).
दीपेंद्र हुड्डा
(D).
दुष्यंत चौटाला
उत्तर: दुष्यंत
चौटाला
9.
हरियाणा की किस यूनिवर्सिटी में
लोक और वाद्य संगीत में एक साल का कोर्स करवाया जा रहा है?
(A).
राई यूनिवर्सिटी
(B).
पंडित लख्मीचंद
स्टेट यूनिवर्सिटी
(C).
श्री विश्वकर्मा स्टेट
यूनिवर्सिटी
(D).
लुवास यूनिवर्सिटी
उत्तर: पंडित
लख्मीचंद स्टेट यूनिवर्सिटी
10. अंतरराष्ट्रीय
गीता महोत्सव 2019 का स्टेट पार्टनर कौन बना?
(A).
केरल
(B).
गोवा
(C).
उत्तराखंड
(D).
उत्तर प्रदेश
उत्तर: उत्तराखंड
11. भारत
का पहला पशु किसान क्रेडिट कार्ड हरियाणा के किस जिले में जारी किया गया?
(A).
भिवानी
(B).
करनाल
(C).
महेंदरगढ़
(D).
गुरुग्राम
उत्तर: भिवानी
12. किस
हरियाणवी ने लगातार 36 घंटे 21 मिनट
तक सूर्य नमस्कार करके वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है?
(A).
विकास राणा
(B).
दीपक अहलावत
(C).
रमेश सतीजा
(D).
संदीप आर्य
उत्तर: संदीप आर्य
13. हरियाणा
की किस भैंस ने 32.66 किलो दूध देकर विश्व रिकॉर्ड
बनाया है?
(A).
गीता
(B).
सरस्वती
(C).
रोहिणी
(D).
मोहिनी
उत्तर: सरस्वती
14. अंतरराष्ट्रीय
गीता महोत्सव 2019 का आयोजन कब से कब तक किया गया?
(A).
13 नवम्बर से 1 दिसम्बर
(B).
23 नवम्बर से 10 दिसम्बर
(C).
30 नवम्बर से 15 दिसम्बर
(D).
3 दिसम्बर से 21 दिसम्बर
उत्तर: 23 नवम्बर से 10 दिसम्बर
15. अंतरराष्ट्रीय
गीता महोत्सव 2019 में मुख्य गीता जयंती का आयोजन कब
से शुरू हुआ?
(A).
3 दिसम्बर
(B).
10 दिसम्बर
(C).
15 दिसम्बर
(D).
23 दिसम्बर
उत्तर: 3 दिसम्बर