Top-15 Questions (Part-43)
Haryana Current GK 2019-20 In Hindi
1.
हरियाणा सरकार ने किस मंत्रालय के
साथ 'समर्थ योजना' के
लिए एक एमओयू पर हस्ताक्षर किये है?
(A).
केन्द्रीय रेल
मंत्रालय
(B).
केन्द्रीय वित मंत्रालय
(C).
केन्द्रीय उद्योग
मंत्रालय
(D).
केन्द्रीय कपड़ा
मंत्रालय
उत्तर: केन्द्रीय
कपड़ा मंत्रालय
2.
किस देश ने हिसार के विश्व बंसल
के साथ सॉफ्टवेर रिसर्च एक्सपर्ट के लिए 6 साल
का करार किया?
(A).
इजरायल
(B).
जर्मनी
(C).
कनाडा
(D).
फ्रांस
उत्तर: जर्मनी
3.
हरियाणा पुलिस की इंस्पेक्टर
निर्मला ने चीन में आयोजित विश्व पुलिस और फायर गेम्स-2019 में
कौन सा पदक जीता?
(A).
स्वर्ण पदक
(B).
रजत पदक
(C).
कांस्य पदक
(D).
ये सभी
उत्तर: स्वर्ण पदक
4.
हरियाणा के मुख्य चुनाव आयुक्त
कौन है?
(A).
अशोक ल्वासा
(B).
भारती मित्तल
(C).
सुनील अरोड़ा
(D).
दीप्ती उमाशंकर
उत्तर: सुनील अरोड़ा
5.
हरियाणा में किस माह के दौरान
पोषण माह मनाया गया?
(A).
फरवरी
(B).
जून
(C).
सितम्बर
(D).
अक्टूबर
उत्तर: सितम्बर
6.
देश का सबसे ऊँचा रावण किस शहर
में जलाया गया?
(A).
जालंधर
(B).
करनाल
(C).
लखनऊ
(D).
चंडीगढ़
उत्तर: चंडीगढ़
7.
टेनिस में साल 2019 में
चैलेंजर खिताब जीतने वाले पहले भारतीय कौन बने है?
(A).
महेश भूपति
(B).
राजेश गोदारा
(C).
सुमित नागल
(D).
अहमद पटेल
उत्तर: सुमित नागल
8.
पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट के नए
चीफ जस्टिस कौन बने है?
(A).
जस्टिस रवि शंकर झा
(B).
जस्टिस रामानुज
(C).
जस्टिस कृष्ण मुरारी
(D).
जस्टिस अशोक मेहता
उत्तर: जस्टिस रवि
शंकर झा
9.
हरियाणा फिल्म नीति के तहत
परियोजनाएं स्वीकृत करने के लिए शासी परिषद का अध्यक्ष किन्हें नियुक्त किया गया
है?
(A).
महेंदर सिंह
(B).
सुनील बिडलान
(C).
सतीश कौशिक
(D).
रमेश कुशवाहा
उत्तर: सतीश कौशिक
10. हरियाणा
के किस जिले के मंजीत कादयान 36 किलोमीटर
लंबे इंग्लिश चैनल को दो बार पार करने वाले देश के पहले पैरा
स्वीमर बने है?
(A).
झज्जर
(B).
करनाल
(C).
हिसार
(D).
सोनीपत
उत्तर: झज्जर
11. हरियाणा
के किस जिले में 13वीं रैंकिंग ऑफ़ एग्रीकल्चर
यूनिवर्सिटी ऑफ़ इंडिया कार्यक्रम का आयोजन किया गया?
(A).
सिरसा
(B).
हिसार
(C).
अम्बाला
(D).
गुरुग्राम
उत्तर: हिसार
12. हरियाणा
में ग्रामीण चौकीदारों का मासिक मानदेय 3500 से
बढ़ाकर अब कितना कर दिया गया है?
(A).
4500 रुपये
(B).
6000 रुपये
(C).
6500 रुपये
(D).
7000 रुपये
उत्तर: 7000 रुपये
13. पशुओं
की नस्ल सुधार के लिए उनका पंजीकरण एवं प्रमाणीकरण करने वाला देश का पहला राज्य
कौन सा बना है?
(A).
पंजाब
(B).
केरल
(C).
उत्तर प्रदेश
(D).
हरियाणा
उत्तर: हरियाणा
14. हरियाणा
में महिलाओं से जुड़े मुद्दों पर चर्चा करने और उनका हल तलाशने के लिए कौन सो मंच
स्थापित किया गया है?
(A).
सखी मंच
(B).
दुर्गा मंच
(C).
फुलकारी मंच
(D).
आशा मंच
उत्तर: सखी मंच
15. राष्ट्रमंडल
टेबल टेनिस महासंघ का अध्यक्ष किसे बनाया गया है?
(A).
आदित्य चौटाला
(B).
रामकृष्ण मेहर
(C).
दुष्यंत सिंह चौटाला
(D).
सुजीत कैमरी
उत्तर: दुष्यंत सिंह
चौटाला