Haryana Current GK 2019 Part-33

Top-15 Questions (Part-33)


Haryana Current GK 2019-20 In Hindi


https://haryanagkquiz.blogspot.com/

1.      हरियाणा सरकार ने पंचायत समितियों के पूर्व अध्यक्षों को कितनी पेशन देने का फैसला किया है?
(A). 500 रुपये
(B). 1000 रुपये
(C). 1500 रुपये
(D). 2000 रुपये
उत्तर: 1500 रुपये


2.      हरियाणा सरकार ने जिला परिषदों के पूर्व उपाध्यक्षों को कितनी पेशन देने का फैसला किया है?
(A). 500 रुपये
(B). 1000 रुपये
(C). 1500 रुपये
(D). 2000 रुपये
उत्तर: 1000 रुपये


3.      हरियाणा सरकार ने जिला परिषदों के पूर्व अध्यक्षों को कितनी पेशन देने का फैसला किया है?
(A). 500 रुपये
(B). 1000 रुपये
(C). 1500 रुपये
(D). 2000 रुपये
उत्तर: 2000 रुपये


4.      हरियाणा सरकार ने पूर्व सरपंचों को कितनी पेशन देने का फैसला किया है?
(A). 500 रुपये
(B). 1000 रुपये
(C). 1500 रुपये
(D). 2000 रुपये
उत्तर: 1000 रुपये


5.      हरियाणा के किस राज्य में नशीली दवाओं के दुरुपयोग व अवैध तस्करी निषेध के लिए राज्य स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया?
(A). हिसार
(B). रोहतक
(C). करनाल
(D). सिरसा
उत्तर: सिरसा


6.      किस हरियाणवी खिलाडी को एफआईएच हॉकी टूर्नामेंट में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया?
(A). ममता खरब
(B). अनु मलिक
(C). रानी रामपाल
(D). दीपिका रानी
उत्तर: रानी रामपाल


7.      नीति आयोग की हेल्थ रैंकिंग में स्वास्थ्य सेवाओं में हरियाणा को कौन सा स्थान मिला है?
(A). 5वें
(B). 9वें
(C). 12वां
(D). 15वां
उत्तर: 12वां


8.      भावान्तर भरपाई योजना के तहत प्याज और फूलगोभी का समर्थन मूल्य बढाकर अब कितना कर दिया है?
(A). 300 रूपए प्रति क्विंटल
(B). 600 रूपए प्रति क्विंटल
(C). 900 रूपए प्रति क्विंटल
(D). 1000 रूपए प्रति क्विंटल
उत्तर: 600 रूपए प्रति क्विंटल


9.      हरियाणा सरकार ने भावान्तर भरपाई योजना के तहत आलू और टमाटर का समर्थन मूल्य बढाकर अब कितना कर दिया है?
(A). 400 रूपए प्रति क्विंटल
(B). 500 रूपए प्रति क्विंटल
(C). 700 रूपए प्रति क्विंटल
(D). 900 रूपए प्रति क्विंटल
उत्तर: 500 रूपए प्रति क्विंटल


10.  हरियाणा योग परिषद का पहला चेयरमैन कौन बना?
(A). डॉ. जयदीप आर्य
(B). डॉ. विवेक शर्मा
(C). नचिकेत देसाई
(D). विकास गौड़
उत्तर: डॉ. जयदीप आर्य


11.  हरियाणा स्वास्थ्य विभाग ने जून महीने को किस बीमारी रोधी के रूप में मनाया?
(A). मलेरिया रोधी
(B). टीबी रोधी
(C). एड्स रोधी
(D). खसरा रोधी
उत्तर: मलेरिया रोधी


12.          करनाल जिले के गांव लंडोरा का नाम बदलकर क्या दिया गया है?
(A). जयसिंह पुर
(B). नया गाँव
(C). राम नगर
(D). जयरामपुर
उत्तर: जयरामपुर


13.          हरियाणा पुलिस को किस संस्था ने स्मार्ट पुलिसिंग अवार्ड प्रदान किया?
(A). विश्व बैंक
(B). आरबीआई
(C). फिक्की
(D). निक्की
उत्तर: फिक्की


14.          हरियाणा के मंजीत साहू ने वर्ल्ड पुलिस गेम्स में कितने गोल्ड मेडल जीतकर रिकार्ड बनाया?
(A). 1
(B). 2
(C). 3
(D). 4
उत्तर: 2


15.          हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड के ई-पोर्टल को किसने लांच किया?
(A). अनिल विज
(B). ओमप्रकाश धनखड़
(C). रामविलास शर्मा
(D). सीएम मनोहर लाल
उत्तर: सीएम मनोहर लाल



Everest Institute

ISO 9001:2015 Certified Institute
Copyright © 2022 'Everest Institute'! All Rights Reserved