Top-15 Questions (Part-10)
Haryana Current GK 2019-20 In Hindi
1.
हरियाणा राज्य सहकारी विकास प्रसंघ लिमिटेड का अध्यक्ष किन्हें नियुक्त किया गया है?
(A).
मनोहर भाकर
(B).
रघुनाथ कश्यप
(C).
रामनिवास पंवार
(D).
राजीव जैन
उत्तर: रघुनाथ कश्यप
2.
हरियाणा में कहां स्थित श्रीकृष्णा आयुष विश्वविद्यालय की आधारशिला प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रखी?
(A).
गुरुग्राम
(B).
फरीदाबाद
(C).
यमुनानगर
(D).
कुरुक्षेत्र
उत्तर: कुरुक्षेत्र
3.
प्रधानमंत्री ने हरियाणा के किस जिले में स्थित राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान की आधारशिला रखी?
(A).
करनाल
(B).
जींद
(C).
पंचकूला
(D).
सिरसा
उत्तर: पंचकूला
4.
फरीदाबाद में स्थित ईएसआई अस्पताल और मेडिकल कॉलेज का उद्घाटन किसने किया?
(A).
मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर
(B).
राज्यपाल सत्यदेव नारायण आर्य
(C).
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी
(D).
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद
उत्तर: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी
5.
प्रधानमंत्री ने हरियाणा के किस जिले में स्थित वॉर मेमोरियल की आधारशिला रखी?
(A).
पानीपत
(B).
अम्बाला
(C).
कैथल
(D).
रेवाड़ी
उत्तर: पानीपत
6.
हरियाणा ग्रंथ अकादमी पंचकूला का निदेशक किन्हें बनाया गया है?
(A).
पूजा भाटिया
(B).
विकास बहल
(C).
वीरेंद्र नरवाल
(D).
दीपक मित्तल
उत्तर: पूजा भाटिया
7.
देश का 22वां एम्स हरियाणा के किस जिले में बनाया जाएगा?
(A).
झज्जर
(B).
करनाल
(C).
रेवाड़ी
(D).
फरीदाबाद
उत्तर: रेवाड़ी
8.
लोकसभा चुनाव में आचार संहिता के उल्लंघन पर नजर रखने के लिए हरियाणा निर्वाचन आयोग ने किस एप को लांच किया है?
(A).
नजर सुरक्षा
(B).
सी-विजिल
(C).
चौकसी 247
(D).
लोकतंत्र पहरेदार
उत्तर: सी-विजिल
9.
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडनवीस ने हरियाणा के किस जिले में स्थित काला आम्ब को संवारने के लिए 3 करोड़ रुपए देने की घोषणा की?
(A).
करनाल
(B).
कैथल
(C).
अम्बाला
(D).
पानीपत
उत्तर: पानीपत
10. प्रदेश के किसानों व कृषक महिलाओं द्वारा तैयार किए गए उत्पाद ऑन लाइन उपलब्ध कराने के लिए एचएयू इ-मार्ट वेबसाइट का शुभारम्भ किसने किया?
(A).
कृषि मंत्री ओमप्रकाश धनखड़
(B).
मुख्यमंत्री मनोहर लाल
(C).
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी
(D).
वित मंत्री कैप्टन अभिमन्यु
उत्तर: कृषि मंत्री ओमप्रकाश धनखड़
11. हरियाणा में किसानों को प्रोत्साहित करने के लिए कौन सा पुरस्कार दिया जाएगा?
(A).
किसान गौरव पुरस्कार
(B).
किसान धन पुरस्कार
(C).
किसान रत्न पुरस्कार
(D).
किसान प्रोत्साहन पुरस्कार
उत्तर: किसान रत्न पुरस्कार
12. हरियाणा के किस सांसद को 'श्रेष्ठ सांसद अवार्ड' दिया गया है?
(A).
दीपेन्द्र हुड्डा
(B).
दुष्यंत चौटाला
(C).
अनिल विज
(D).
राजकुमार सैनी
उत्तर: दीपेन्द्र हुड्डा
13. हरियाणा साहित्य अकादमी का निदेशक किन्हें नियुक्त किया गया है?
(A).
रंजीत राव
(B).
पूरणमल गौड
(C).
राजेश मलिक
(D).
विक्रम बत्रा
उत्तर: पूरणमल गौड
14. हरियाणा प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के चेयरमैन कौन है?
(A).
अशोक धनखड़
(B).
राममेहर शर्मा
(C).
अशोक खेत्रपाल
(D).
रवि किशन
उत्तर: अशोक खेत्रपाल
15. सूचना जनसंपर्क एवं भाषा विभाग हरियाणा के महानिदेशक कौन है?
(A).
सत्येन्द्र जैन
(B).
समीरपाल सरो
(C).
विनेश मलिक
(D).
कविता दलाल
उत्तर: समीरपाल सरो